प्रभारी अधिकारी उर्वरक एवं उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री मोरिशनाथ द्वारा जिले के 4 उर्वरक विक्रेता क्रमश: मॉ कृषि सेवा केन्द्र बंडोल, सांई कृषि केन्द्र बींझावाडा, दीपश्री फर्टीलाईजर कस्तूरबा वार्ड सिवनी तथा मॉ कौशल्या ट्रेडर्स बीज भंडार बींझावाडा सिवनी की उर्वरक अनुज्ञप्ति को मूल सूची प्रदर्शन, स्टॉक, केश मेमो, बिना अनुमति स्त्रोत प्रमाण पत्र, प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने तथा अभिलेखों के विधिवत रखरखाव न रखने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विक्रेताओं को अपना जवाब प्रस्तुत करने हेतु 15 दिवस का समय दिया गया है। निलंबन अवधि में उक्त विक्रेता उर्वरक प्रदान नहीं करेंगे।