कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा समय- समय में जारी कार्यालयीन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए तहसील केवलारी में पदस्थ तहसीलदार गौराशंकर शर्मा को तहसीलदार कुरई तथा प्रभारी तहसीलदार कुरई श्री हरीश लालवानी को प्रभारी तहसीलदार केवलारी पदस्थ किया है।