सिवनी मे भोमा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडरई के कुड़ोपिपरिया, मुंडरई खुर्द के किसान पटवारी से
परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक किसानों को मिलने वाली प्रधानमंत्री सम्मान
निधि पटवारी
की लापरवाही से अब
तक नहीं मिल पाई है।पटवारी की शिकायत करने के बाद भी कोई
सुनवाई नहीं हो पा रही है। किसानों ने बताया कि पहनं 57 व 56 के पटवारी को सभी
दस्तावेज दिए जा चुके हैं। बना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं । किसानों ने इस बात की शिकायत एसडीएम व तहसीलदार की । आरोप है कि पटवारी मुख्यालय में नहीं
रहता। किसानो ने अनुसार पटवारी इस हद तक लापरवाह है की फसल नुकसानी का सर्वे तक नहीं किया गया। किसान मंसूर अहमद, ब्रजलाल, सम्मूलाल, बसंत कुमार, नकबी, कलीराम सहित अन्य किसानों ने पटवारी पर कार्रवाई की मांग की है।
शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020
