Seoni Rojgar Mela News Update :191 युवक-युवतियों को रोजगार मेला में मिला रोजगार - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

Seoni Rojgar Mela News Update :191 युवक-युवतियों को रोजगार मेला में मिला रोजगार

 



जिला प्रबंधक कौशल एवं रोजगार अधिकारी श्री संजय रस्तोगी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विकासखण्डवार आयोजित मेलों की कड़ी में जिला पंचायत सीईओ एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती आरती चौपड़ा के मार्गदर्शन में गुरूवार 8 अक्टूबर को छपारा के जनपद पंचायत प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 7 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मेले में 228 युवक-युवतियों ने पंजीयन कराया। जिसमें 191 प्रतिभागियों को चयनित किया गया। वर्धमान मंडीदीप ने 15 युवक, एमपीटीए पूणे में 30, एसआईएस सिक्यूरिटी ने 17, ऑब्जरवेक्स प्रा.लि. रायपुर ने 18, पीव्ही टेक्स टाईलस ने 17 युवक - युवतियों को रोजगार हेतु चयनित किया है वहीं सेंट्रल बैंक आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान में 94 युवक - युवतियों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया।

  इसी तरह शुक्रवार 9 अक्टूबर को कुरई के जनपद पंचायत प्रांगण में तथा शनिवार 10 अक्टूबर को सिवनी के जनपद पंचायत प्रांगण  में में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। संबंधित प्रतिभागी को शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र की फोटोकॉपी, 4 पासपोर्ट साईज फोटों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।