शूटिंग अकादमी में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को शामिल किया जाए: राणा - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

शूटिंग अकादमी में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को शामिल किया जाए: राणा

 


मध्यप्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को बिशनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शूटिंग की विभिन्न विधाओं के हाई परफार्मेंस प्रशिक्षकों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि जो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये चिन्हांकित किये गये हैं, उनके प्रशिक्षण एवं दिनचर्या के लिये टाइम टेबल बनाया जाये। मनशेर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को रिकवरी के लिये ज्यादा समय दिया जाये जबकि द्रोणाचार्य अवार्डी जसपाल राणा ने कहा कि अकादमी में आने के इच्छुक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाना चाहिये।सूमा शिरूर ने कहा कि चरणबद्ध रूप से व्यायाम को परिभाषित करें। न्यूट्रनिस्ट अनुराधा ने कहा कि भोजन और व्यायाम के समय को निर्धारित किया जाये