यमन में सेना के साथ भिड़ंत में 30 हौसी विद्रोहियों की मौत - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 4 अक्तूबर 2020

यमन में सेना के साथ भिड़ंत में 30 हौसी विद्रोहियों की मौत

 

यमन के मध्य प्रांत मारिब में सेना के साथ भिड़ंत में शनिवार को कम से कम 30 हौसी विद्रोहियों की मौत हो गयी। सेना के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पहचान नहीं बताने की शर्त पर सूत्र ने बताया कि मारिब के सिरवाह में भिड़ंत में दोनों पक्षों के लोग घायल हिए हैं। इस बीच सूचना मंत्री मोआम्मर अल-इरयानी ने ट्वीट कर बताया कि हौसी विद्रोहियों को हराने के बाद सेना ने सिरवाह में कई रणनीतिक क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है।

हौसी समूह ने हालांकि इस मामले पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। मारिब इलाके में अधिकतर भिड़ंत होती है लेकिन यह इलाका सरकार के कब्जे में हैं। उल्लेखनीय है कि यमन में 2014 से गृह युद्ध छिड़ा हुआ है।