मध्यप्रदेश समाचार
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज
कुमार श्रीवास्तव ने देवास जिले की नगर परिषद् लोहरदा में विभिन्न कालावधि में
पदस्थ रहे तीन मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की 2-2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये हैं। पदीय कर्तव्यों
में लापरवाही पर यह कार्यवाही की गयी है।
तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मकसूद
अली, श्री के. एन. एस. चौहान और तत्कालीन
प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सतीश घावरी की 2-2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गयी
हैं।