अवैध कसीनो चलाने के केस में कमलनाथ के करीबी कांग्रेसी नेता गजेंद्र सोनकर की गिरफ्तारी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

अवैध कसीनो चलाने के केस में कमलनाथ के करीबी कांग्रेसी नेता गजेंद्र सोनकर की गिरफ्तारी

अवैध कसीनो चलाने के केस में कमलनाथ के करीबी कांग्रेसी नेता गजेंद्र सोनकर की गिरफ्तारी

जबलपुर।

जबलपुर में अवैध कसीनो चलाने के  आरोप में कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर, सोनू उर्फ महेंद्र सोनकर के खिलाफ NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्यवाही  की गई है।मध्यप्रदेश में जुआघर का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है।



गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर पिता राजकुमार सोनकर उर्फ बाबू नाटी उम्र 39 वर्ष निवासी भानतलैया के विरूद्ध पूर्व से जुआ एक्ट, मारपीट, आम्र्स एक्ट हत्या का प्रयास, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, कोलाहल अधिनियम के 12 अपराध एवं छोटे भाई तथा छोटे भाई सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर पिता राजकुमार उर्फ बाबूनाटी सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी भानतलैया थाना हनुमानताल के विरूद्ध पूर्व से मारपीट, चोरी, आर्म्स एक्ट, जुआ के 5 अपराध पंजीबद्ध होना पाये जाने तथा क्षेत्रिय जनता में भय का वातावरण निर्मित कर संगठित जुआ खिलाये जाने को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई थी। 

गजेंद्र सोनकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी हैं, कई अवसरों पर इन्हें राहुल गांधी के साथ भी देखा गया है.


विदित हो कि 7- नवंबर को गज्जू के जुआ फड़ में पुलिस विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी। उस दिन 41 जुआड़ियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया था। इसके अलावा कब्जे से 7 लाख 40 हजार रुपये नगद एवं ताश के 52 पत्ते तथा 42 मोबाईल जब्त किये गए थे। तलाशी के दौरान 2 देशी कार्बाईन सहित 17 हथियार , 19 मैग्जीन, विभिन्न् बोर के 1478 राउंड, तथा स्टील का फरसा, बका, खडग, एवं जंगली जानवर की सींग के टुकड़े मिले थे, जिन्हें जब्त करते हुये आरोपितों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 39, 51 के तहत कार्यवाई की गयी थी।

जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो केा दृष्टिगत रखते हुये गज्जू उर्फ गजेन्द्र सोनकर एवं सोनू उर्फ महेन्द्र सोनकर के विरूद्ध NSA के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया और दोनों को केंद्रीय जेल में रखा गया है