किसानों और व्यापारियों को राहत देने वाली खबर! इंदौर से पहली किसान ट्रेन 180 टन प्याज लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 25 नवंबर 2020

किसानों और व्यापारियों को राहत देने वाली खबर! इंदौर से पहली किसान ट्रेन 180 टन प्याज लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना

किसानों और व्यापारियों को राहत देने वाली खबर!
इंदौर से पहली किसान ट्रेन  180 टन प्याज लेकर गुवाहाटी के लिए रवाना


मंगलवार को इंदौर से पहली किसान ट्रेन 180 टन प्याज लेकर गुवाहटी के लिए रवाना हुई। इससे किसानों के साथ ही व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।



 इंदौर के लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी के लिए किसान ट्रेन को सांसद शंकर लालवानी द्वारा हरी झंडी देकर किया गया। ट्रेन लगभग 180 टन प्याज लेकर रवाना हुई। मंगलवार को ट्रेन चलकर गुरुवार को गुवाहटी पहुंचेगी। फिलहाल कोरोना के चलते खाली पड़ी ट्रेनों का प्याज के लिए उपयोग किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे की इस पहली किसान ट्रेन को हर मंगलवार को चलाया जाएगा। ट्रेन में कुल 20 कोच है। ट्रेन पहले फेरे में इंदौर से ही 18 कोच में 180 टन प्याज लेकर हुई। दो कोच खाली रहेंगे, जिसमें रास्ते के स्टेशनों से लोडिंग की जाएगी। ट्रेन बैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, बाराबांकी, छपरा ग्रामीण, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रुकेगी।