मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 को अंतिम रूप दिया जा रहा है - मंत्री डॉ. मिश्रा - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 25 नवंबर 2020

मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 को अंतिम रूप दिया जा रहा है - मंत्री डॉ. मिश्रा

 धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 

गृह, विधि-विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रालय में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020 के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिये संबद्ध विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधेयक में किये जाने वाले प्रावधानों के सभी बिन्दुओं का समग्र रूप से तथ्यात्मक विश्लेषण सुनिश्चित किया जाये। डॉ. मिश्रा ने बताया कि विधेयक को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके पश्चात विधेयक केबिनेट में रखा जायेगा। केबिनेट से पारित होने के बाद विधानसभा के आगामी सत्र में विधेयक प्रस्तुत किया जायेगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव विधि-विधायी श्री सत्येन्द्र सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अन्वेष मंगलम भी मौजूद थे।

मध्यप्रदेश धर्म स्वातंत्र्य विधेयक-2020