लगातार पांचवें दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

लगातार पांचवें दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

 


24 नवम्बर 

कोरोना वायरस के लिये वैक्सीन की अच्छी खबरों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में मजबूती से देश में लगातार पांचवें दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।



ब्रेंट क्रूड 45 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया है और इसके दाम अभी और मजबूत होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। 20 नवंबर को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में डीजल 16 पैसे और पेट्रोल 06 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 81.59 रुपये जबकि डीजल 71.41 रुपये प्रति लीटर हो गये। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में पेट्रोल 83.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.98 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.88 रुपये प्रति लीटर रही। पिछले पांच दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है।

आईओसीएल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

(कीमत रुपये प्रति लीटर में....

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 71.41 81.59

मुंबई 77.90 88.29

कोलकाता 74.98 83.15

चेन्नई 76.88 84.64