सिवनी कलेक्टर डॉ फटिंग:अप्रत्याशित आपदा से निपटने में सहयोग के बैठक आयोजित - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 25 नवंबर 2020

सिवनी कलेक्टर डॉ फटिंग:अप्रत्याशित आपदा से निपटने में सहयोग के बैठक आयोजित

 सिवनी कलेक्टर समाचार


 आकस्मिक आपदा (भूकंप) के सबंध में जनसामान्य में जनजागरूकता एवं भूकंप के पूर्व, भूकंप के दौरान एवं पश्चात बरती जानी वाली सावधानियां की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उददेश्य से कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा बुधवार 25 नवम्बर 20 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जन अभियान परिषद के माध्यम से समस्त स्वयंसेवी संगठनों व स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूंकप संभावित क्षेत्रों की क्षेत्रवार स्वयंसेवी संगठनों सिवनी नगर, बरघाट एवं कुरई स्वयंसेवकों की सूची तैयार कर नाम पता एवं दूरभाष की जानकारी लेकर बनाकर आकस्मिक आपदा की घड़ी में राहत व बचाव कार्य हेतु जिला प्रशासन का सहयोग किये जानें की अपेक्षा व्यक्त की गई । चिन्हांकन किया जाना है। तत्पश्चात कलेक्टर महोदय द्वारा आपदा से भयभीत न होकर सजग रहने हेतु प्रेरित किया जाना  है।  जिले की समस्त  स्वयंसेवी संस्थाये व स्वयंसेवक अपने सक्रीय स्वयं सेवकों की जानकारी जिला समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद के माध्यम से प्रशासन को उपलब्ध करा सकते है। इसके साथ ही कलेक्टर महोदय द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना काल में लॉकडाउन में किये गये कार्य एवं  रोको टोको अभियान मे किये गये कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही भविष्य में भी अपने जिले के नागरिकों को सुरक्षित रखनें मे अपना योगदान प्रदान किये जाने की आशा व्यक्त की।  

Seoni khabar


कलेक्टर डॉ फटिंग ने क्रेशर, डम्फर संचालकों से अप्रत्यामशित परिस्थितियों में नागरिकों की जान -माल की सुरक्षा के लिए त्वरित राहत बचाव कार्य में सहयोग करने अपील की


कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मंगलवार 25 नवम्बर को जिले के क्रेशर संचालकों, डम्फनर संचालकों की बैठक लेकर अप्रत्याशित आपदा से निपटने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। विगत कुछ माहों से जिलें में महसूस किए जा रहे भूकंप के झटकों के मद्देनजर अप्रत्याशित आकस्मिक परिस्थितियों में नागरिकों की जान -माल की सुरक्षा के लिए त्वरित राहत बचाव कार्यो की कार्ययोजना को लेकर जिले के क्रेशर संचालकों से चर्चा कर उनके पास उपलब्ध जैसे मशीनों सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता एवं स्थान आदि के बारे में जानकारी एवं सुझाव प्राप्त किये । कलेक्टर डॉ फटिंग ने उपस्थित जिले के क्रेशर संचालकों, डम्फरर संचालकों से आवश्यकता होने पर आगामी समय में मशीनों की व्येवस्थाल, राहत शिविरों की व्यवस्था तथा अन्य जरूरी संसाधनों की आपूर्ति में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए राहत कार्यो में अपना शत प्रतिशत योगदान करने की बात कही गई।