MP: शिवपुरी के पोहरी में भीषण सड़क हादसा 10 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी के पास वाहन के पलटने से 3 महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने यह जानकारी दी है।
शिवपुरी जिले के पुलिस आयुक्त अधीकक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताय कि यह घटना उस वक्त हुई जब संबंधित लोग इस पिकअप वाहन से राज्य के श्योपुर जिले के उनावद से गांव वापस आ रहे थे। फिलहाल घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैऔर पुलिस इस हादसे की तेजी के साथ जांच कर रही है।
यह दुर्घटना शाम 7:15 बजे उस समय हुई जब समूह एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद श्योपुर जिले के उनावाड से शिवपुरी के डोडी गांव लौट रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।'' घायलों को पोहरी और शिवपुरी जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
सीएम शिवराज ने जताया दुख
दुर्घटना पर दुख जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''शिवपुरी के पोहरी-ककरा रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से मन आहत है।ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।''