शहीद भीमानायक महाविद्यालय में बिरसा मुंडा जयंती 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
बिरसा मुण्डा की जयंती पर 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मुख्य कार्यक्रम शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय के सभागृह में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा। इस दौरान अतिथियों द्वारा जहॉ बिरसा मुण्डा की जीवनी एवं शहादत से उपस्थितों को अवगत कराया जायेगा, वहीं शहीद बिरसा मुण्डा के छायाचित्र पर पुष्पमाला भी अर्पित की जायेगी।
प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता एवं लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, क्षेत्र के गणमान्य सर्वश्री राधेश्याम पाटीदार, दीपक शर्मा, कृष्णा गोले, धनन्जयसिंह, जनपद पंचायत पाटी के उपाध्यक्ष श्री दिलू मालवीय की उपस्थिति में सम्पन्न बैठक के दौरान तय किया गया कि मुख्य समारोह में कोविड-19 के मददेनजर उक्त आयोजन किया जाये। जिसमें शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ - साथ अन्य लोगो को भी आमंत्रित किया जाये।