क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन को कोलकाता में काली मंदिर जाने पर कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 18 नवंबर 2020

क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन को कोलकाता में काली मंदिर जाने पर कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी

क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन को कोलकाता में काली मंदिर जाने पर कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी




बांग्लादेश के रहने वाले एक व्यक्ति ने क्रिकेट ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जान से मारने की धमकी दी है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान रहे शाकिब अल हसन ने कथित तौर पर कोलकाता में एक काली पूजा के समारोह का उद्घाटन किया था, जिसके लिए उन्हें धमकाया गया।  धमकी देने वाले व्यक्ति ने फेसबुक  के जरिए ये धमकी दी। आरोपी व्यक्ति का नाम मोहसिन तालुकदार है. 


कोलकाता में काली पूजा के उद्घाटन की बात करते हुए आरोपी ने शाकिब अल हसन को जान से मार डालने की धमकी दी। इस दौरान वो अपने हाथ में एक कुल्हाड़ी भी लिए हुआ था, जिसे लहराते हुए वो धमकियाँ दे रहा था। उसने कहा कि शकिबुल हसन ने काली पूजा का उद्घाटन कर के मुस्लिमों की भावनाओं का अपमान किया है, इसीलिए उन्हें मार डाला जाना चाहिए।

 खबरों के अनुसार दिग्गज क्रिकेटर ने रिबन काट कर और दीपक जला कर समारोह का उद्घाटन किया। शाकिब अल हसन का कहना है कि इस पूजा का उद्घाटन कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने किया और वो वहाँ मुख्य अतिथि नहीं थे, जबकि बांग्लादेश की पूरी मीडिया में यही चलाया जा रहा है। उन्होंने माफ़ी माँगते हुए कहा कि वो मुस्लिम हैं और हमेशा अपने मजहब का पालन करते हैं



 इसके पूर्व लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कट्टरपंथियों से माफी ना मांगने की सलाह दी थी.


 साकिब के कट्टरपंथियों से माफी मांगने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस  कोएना मित्रा ने खेद जताया