क्या फिर से लग सकता है मध्य प्रदेश के शहरों में लॉकडाउन मुख्यमंत्री ने बुलाई मीटिंग - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

क्या फिर से लग सकता है मध्य प्रदेश के शहरों में लॉकडाउन मुख्यमंत्री ने बुलाई मीटिंग

 मध्यप्रदेश ताजा समाचार 

कोरोना के कारण लॉकडाउन की संभावना सीएम ने मीटिंग बुलाई

मध्य प्रदेश के कई शहरों में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोपहर 3:00 बजे इस संदर्भ में एक मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि टोटल लॉकडाउन तो नहीं लेकिन बाजार पर प्रतिबंध और रात का कर्फ्यू लगाया जा सकता है।



लॉकडाउन पर डॉ नरोत्तम मिश्रा का यू-टर्न

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने 1 दिन पहले कहा था कि प्रदेश में कहीं पर भी लॉकडाउन के लिए सरकार की कोई योजना नहीं है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन आज गृहमंत्री का बयान बदल गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में Covid_19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं। इस संबंध में गृह विभाग सभी जरूरी निर्णय आज शाम तक लेगा।