प्रख्यात वायलिन वादक श्री टी. एन. कृष्णन का निधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाने-माने वायलिन
वादक श्री टी. एन. कृष्णन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री ने आज अपने टि्वट संदेश में कहा ,“ प्रख्यात वायलिन वादक श्री टी. एन.
कृष्णन का निधन होने से संगीत की दुनिया में एक बहुत बड़ा ख़ालीपन आ गया है। उनके
कार्यों और रचनाओं ने हमारी संस्कृति में समाहित भावनाओं तथा प्रवृतियों की एक
विस्तृत श्रृंखला को खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। वह युवा संगीतकारों के लिए एक
उत्कृष्ट संरक्षक भी थे। उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए संवेदना। ओम शांति।”
श्री कृष्णन का सोमवार शाम को चेन्नई में निधन हो गया था। उन्हें तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी मृत्यु हो गयी। वह 92 वर्ष के थे।