एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया: प्रेस की आज़ादी को सुरक्षित बनाये रखने के लिए सलाहकार समिति का गठन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 25 नवंबर 2020

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया: प्रेस की आज़ादी को सुरक्षित बनाये रखने के लिए सलाहकार समिति का गठन

 एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने देश में प्रेस की आज़ादी को सुरक्षित बनाये रखने के लिए जाने-माने कानूनविदों की सात सदस्यीय सलाहकार समिति का गठन किया है।

गिल्ड द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार देश में मीडिया पर अंकुश की घटनाओं को देखते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बचाए रखने के लिए इस समिति का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जाने-माने अधिवक्ता कपिल सिब्बल श्याम दीवान राजीव नायर मेनका गुरुस्वामी प्रशांत कुमार तथा सुश्री शाहरुख आलम जैसे लोग शामिल है।

Press Ki ajadi


गिल्ड की प्रमुख सीमा मुस्तफा द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रेस की आजादी को रोकने के मद्देनजर मीडिया इन सलाहकारों से कानूनी विचार विमर्श कर सके ।

विज्ञप्ति में भी कहा गया है की गिल्ड भविष्य में इस समिति का और विस्तार करेगा और मीडिया तथा अभिव्यक्ति की आजादी से जुड़े अन्य कानूनविदों को भी इसमें शामिल करेगा।