सहरिया भाई विजय सहरिया की मृत्यु अत्यंत वीभत्स एवं दर्दनाक दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी: मुख्यमंत्री श्री चौहान - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 8 नवंबर 2020

सहरिया भाई विजय सहरिया की मृत्यु अत्यंत वीभत्स एवं दर्दनाक दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी: मुख्यमंत्री श्री चौहान

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गुना जिले के बमोरी ब्लॉक के उकावद ग्राम में अग्निकांड में हमारे सहरिया भाई स्व. श्री विजय सहरिया की मृत्यु अत्यंत वीभत्स एवं दर्दनाक है। मैं उन्हें हृदय से श्रद्धांजलि तथा उनके परिवार को सांत्वना देता हूँ। मैं पीड़ित परिवार से मिलने स्वयं उनके गांव जाऊँगा।



मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम हमारे गरीब, दलित, कमजोर भाई-बहनों के प्रति कोई अन्याय नहीं होने देगें। प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग को साहूकारों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए कानूनी प्रावधान किया गया है, जिसके तहत उनके सारे पुराने अवैध कर्जे माफ हो गए हैं। कोई उनसे इन कर्जों की वसूली नहीं कर सकेगा।