महिला एवं बाल विकास परियोजना कुरई अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रमपुरी के आंगनबाडी केन्द्र वाहिदाबाद में रिक्त आंगनबाडी कार्यकर्त्ता के एक पद तथा ग्राम पंचायत पिण्डरई बुट्टे अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र पिण्डरई बुट्टे में रिक्त आंगनवाडी सहायिका के एक पद के लिए 27 नवम्बर 20 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग कुरई से सम्पर्क किया जा सकता है।