Seoni Collector News :कलेक्टर ने कुरई तहसील के ग्राम खापा के उन्नतशील कृषक श्री रामभरोस पंचेश्वर का उत्साहवर्धन किया - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

Seoni Collector News :कलेक्टर ने कुरई तहसील के ग्राम खापा के उन्नतशील कृषक श्री रामभरोस पंचेश्वर का उत्साहवर्धन किया

 Seoni Collector News 


कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास कटिंग के द्वारा दिनांक 11 नवम्‍बर 2020 काेे कुरई तहसील के ग्राम खापा के उन्नतशील कृषक श्री रामभरोस पंचेश्वर द्वारा शासन के विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर लगाई गई फसल एवं कांदा उत्पादन का अवलोकन किया गया ।  



कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं उप संचालक कृषि श्री मॉरिस नाथ द्वारा किसान को आधुनिक तकनीक से जुड़कर, शासकीय योजनाओं का लाभ लेने एवं अन्य किसानों को आधुनिक तकनीक को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु कहा गया है । 

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा कृषि तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को उन्नतशील कृषकों को समस्त तकनीकी एवं अन्य सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया है ।