Seoni Daily News मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 नवंबर को होगा फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 17 नवंबर 2020

Seoni Daily News मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 नवंबर को होगा फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन

Seoni Daily News


सिवनी 17 नवम्बर 2020

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी 2021 की स्थिति में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जिले में भी किया जाना है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य सावधानी के साथ करायें। 


भारत निर्वाचन आयोग के नवीन कार्यक्रम के अनुसार 25 नवंबर 2020 को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। मतदाता सूची में नाम शामिल करने एवं गलत व मृत लोगों के नामों को हटाने संबंधी दावे आपत्तियां दर्ज करने की अवधि 25 नवंबर 2020 से 24 दिसंबर 2020 तक निर्धारित है। इस दौरान 12 दिसंबर 2020 एवं 13 दिसंबर 2020 तथा 19 दिसंबर 2020 एवं 20 दिसंबर 2020 को विशेष शिविर लगाकर दावे आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण 7 जनवरी 2021 तक किया जायेगा एवं निर्वाचक नामावली का विभिन्न पैरामीटरों पर परीक्षण एवं अंतिम प्रकाशन की अनुमति प्राप्त करने की तिथि तथा डेटाबेस को अद्यतन करने की तिथि 14 जनवरी 2021 है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा।