Seoni Today News :31 दिसंबर तक बंद रहेगा कुरई घाटी मार्ग
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने क्षेत्रीय अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भोपाल के अनुरोध पर कुरई घाटी में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-7 के मोहगांव-खवासा खंड कि.मी. 624.480 से कि. मी. 653.225 में निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु उक्त मार्ग को पूर्व शर्तानुसार अब 31 दिसंबर 20 तक बंद रखे जाने के आदेश जारी किए हैं। इस अवधि में चार पहिया वाहन, ट्रैक्टर, एंबुलेंस आदि को प्रातः 6:00 से शाम 6:00 बजे तक आवागमन की छूट रहेगी।