महिला टी-20 चैलेंज की नयी चैंपियन बनी ट्रेलब्लेजर्स को 25 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवास को सोमवार को 16 रन से हराकर खिताब जीता।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना को विजेता ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। मंधाना फाइनल में अपनी 68 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं।
सुपरनोवास की लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। राधा ने फाइनल में पांच विकेट सहित टूर्नामेंट में कुल आठ लिए। राधा महिला टी-20 में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। उन्हें ढाई लाख रुपये का पुरस्कार आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने प्रदान किया।