वरिष्ठ नेता एवं विधानपरिषद के उपाध्यक्ष ने आत्महत्या की - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

वरिष्ठ नेता एवं विधानपरिषद के उपाध्यक्ष ने आत्महत्या की

कर्नाटक में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में जनता दल(सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता एवं विधानपरिषद के उपाध्यक्ष एस एल धर्मे गौड़ा ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली।

विधानपरिषद के उपाध्यक्ष एस एल धर्मे गौड़ा


वह 65 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्री गौड़ा कल शाम अपनी निजी कार से सखारयापत्तना स्थित फार्महाउस से घर के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने अपने चालक से कहा कि वह किसी से बात करने जा रहे हैं और उनसे थोड़ी दूर रुक जाने के लिए कहा था। घर नहीं पहुंचने पर परिवार के सदस्यों और स्टाफ ने उनकी तलाश शुरू की। देर रात उनका शव रेल पटरी के पास पड़ा पाया गया। मौके पर ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद हुआ है।