ईनियोस होंडा एरूला रेसिंग टीम ने 2 जीत सहित कुल 7 पोडियम के साथ प्रोस्टाॅक 165सीसी क्लास में बढ़त - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

सोमवार, 14 दिसंबर 2020

ईनियोस होंडा एरूला रेसिंग टीम ने 2 जीत सहित कुल 7 पोडियम के साथ प्रोस्टाॅक 165सीसी क्लास में बढ़त

 मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर रविवार को 2020

मद्रास मोटर रेस ट्रैक पर रविवार को 2020 इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप और आईडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप के पहले राउण्ड का समापन हुआ। अपना प्रभुत्व बनाए रखते हुए ईनियोस होंडा एरूला रेसिंग टीम ने 2 जीत सहित कुल 7 पोडियम के साथ प्रोस्टाॅक 165सीसी क्लास में बढ़त ले ली है।

ईनियोस होंडा एरूला रेसिंग टीम ने 2 जीत सहित कुल 7 पोडियम के साथ प्रोस्टाॅक 165सीसी क्लास में बढ़त


आज की रेस में मथना कुमार ने अपनी पहली जीत हासिल करते हुए कुल 4 पोडियम फिनिश कर लिए, वहीं राजीव सेथु ने पीएस165सीसी कैटेगरी में होंडा के लिए एक और पोडियम फिनिश किया। नेशनल चैम्पियनशिप के अलावा आईडेमिट्सु होंडा इंडिया टैलेंट कप में एनर्जी से भरपूर युवा राइडर सार्थक चवन, कैविन क्विंटल और वरूण एस एनएसएफ 250 आर ओपन क्लास में टाॅप 3 में रहे, जबकि श्याम सुंदर ने सीबीआर150आर नोविस क्लास में बढ़त ली।