मनीला
फिलीपींस के कैलाटगन में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गयी। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षम ने बताया कि भूकंप का केंद्र कैलाटगन से 2.3 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में लुजोन द्वीप में धरती की सतह से 114 किलोमीटर की गहरायी में था। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या क्षति होने की सूचना नहीं है। साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है।