ईवीएम में गड़बड़ी के मामले को उच्च न्यायालय ने किया खारिज : कांग्रेस पार्टी को जबर्दस्त झटका - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

ईवीएम में गड़बड़ी के मामले को उच्च न्यायालय ने किया खारिज : कांग्रेस पार्टी को जबर्दस्त झटका

 

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में गड़बड़ी के मामले में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को जबर्दस्त झटका दिया। न्यायालय ने कांग्रेस नेताओं की ओर से दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

ईवीएम में गड़बड़ी के मामले को उच्च न्यायालय ने किया खारिज : कांग्रेस पार्टी जबर्दस्त झटका


न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह की अदालत में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात समेत पांच नेताओं की ओर से दायर चुनाव याचिकाओं पर सुनवाई हुई। अदालत ने इस मामले में 14 अक्टूबर को अंतिम सुनवाई करने के बाद निर्णय को सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत की ओर से इस मामले में अंतिम फैसला जारी कर दिया गया और कहा गया कि ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर वाद का कारण पैदा नहीं हुआ है और चुनाव याचिकाओं का लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत पुष्टि नहीं हुई है।

अदालत के निर्णय से साफ है कि ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई है। इसी आधार पर अदालत ने सभी याचिकाकाओं को खारिज कर दिया है। उच्च न्यायालय के इस निर्णय से उन नेताओं के मुंह पर भी ताले लगे हैं जो ईवीएम में गड़बड़ी का रोना अक्सर रोते रहते हैं।

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं निर्वाचित विधायकों की ओर से भी ईवीएम में गड़बड़ी को गलत बताया गया था और याचिकाओं की पोषणीयता (वैधता) पर सवाल उठाये गये थे। कांग्रेस नेताओं नवप्रभात, राजकुमार, अम्बरीश कुमार, गोदावरी थापली व विक्रम सिंह की ओर से 2017 में याचिका दायर कर भाजपा के जीते विधायक मुन्ना सिंह चैहान (विकासनगर), खजानदास (देहरादून), आदेश कुमार (हरिद्वार), गणेश जोशी (मंसूरी) और विजय सिंह पंवार (प्रतापनगर) के चुनाव को चुनौती देते हुए कहा गया था कि उनके विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम से छेड़छाड़ कर चुनाव में धांधली की गयी है।

याचिकाकताओं की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि ईवीएम मशीनों की अदलाबदली की गयी है। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा प्रदत्त ईवीएम मशीनों का चुनाव में प्रयोग नहीं किया गया है। इसके अलावा जीते प्रत्याशियों के समर्थकों की ओर से पहले ही चुनाव के अनुमानित नतीजे घोषित कर दिये गये और उनको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता रवीन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आदेश मिलने की प्रति मिलने के बाद उसका अध्ययन करेंगे और उसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इन मामलों में वाद के पर्याप्त कारण हैं।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है और कांग्रेस ईवीएम पर झूठ का सहारा लेती रही है।