भारत मे आज कोरोना मरीज :पिछले 24 घंटे में 26,567 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.03 लाख - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

भारत मे आज कोरोना मरीज :पिछले 24 घंटे में 26,567 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.03 लाख

 भारत मे आज कोरोना मरीज

देश में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी और स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार सुधार से सक्रिय मामलाें की संख्या कम होती जा रही है तथा इनकी दर चार प्रतिशत से कम हो गयी है।

गत 30 नवम्बर से कोरोना के दैनिक मामले 35 हजार के आसपास आ रहे थे लेकिन अब यह 30 हजार से भी कम हो गयी है।

भारत मे आज कोरोना मरीज :पिछले 24 घंटे में 26,567 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.03 लाख


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 26,567 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण के कुल मामले 97.03 लाख हो गये। इस दौरान 39,045 मरीजों के स्वस्थ होने से रिकवरी दर बढ़कर 94.69 प्रतिशत हो गयी तथा सक्रिय मामलों में 12,863 की कमी से इसकी दर 3.96 प्रतिशत पर आ गयी है। कोरोना को शिकस्त देने वालों की संख्या अब 91.78 लाख हो गयी है वहीं सक्रिय मामले 3.83 लाख रह गये हैं। इसी अवधि में 385 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,958 हो गया है और

मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 7345 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मामले 4310 कम हुए जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या दूसरे दिन भी 40 रही। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 76,852 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,774 हो गया है, वहीं अभी तक 17.30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.77 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 59,607 रह गये हैं जबकि 2441 लोगों की मौत हो चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 2207 कम होकर 22,486 रह गयी। यहां अब तक 9706 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.61 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 614 कम होकर 24,786 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,867 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.57 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 284 कम होकर 56260 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7038 लोगों की मौत हुई है और 8.59 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 428 घटकर 21,732 रह गये हैं तथा इस महामारी से 7944 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.26 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या मामूली बढ़कर 10,695 हो गयी है तथा अभी तक 11,809 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.69 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 3339 रह गये हैं और 1778 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.16 लाख से अधिक हो गयी है।

तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7696 रह गए हैं और 1477 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.65 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 23,829 रह गये हैं और 8771 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.72 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 7604 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.44 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4934 लोगों की मौत हो चुकी।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,443 रह गयी है तथा अब तक 1.99 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3347 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 19,589 रह गये हैं और 2.25 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3010 मरीजों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले 14,493 रह गये हैं तथा 4095 लोगों की मौत हुई है और दो लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 5467 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1297 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.31 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2611, राजस्थान में 2448, जम्मू-कश्मीर में 1755, उत्तराखंड में 1295, असम में 995, झारखंड में 988, हिमाचल प्रदेश में 739, गोवा में 701, पुड्डुचेरी में 615, त्रिपुरा में 373, मणिपुर में 309, चंडीगढ़ में 293, लद्दाख में 121, मेघालय में 120, सिक्किम में 117, नागालैंड में 66, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।