अश्विन की फिरकी में फंसा आस्ट्रेलिया हुआ 191 रन पर ढेर, भारत को मिली 53 रन की बढ़त.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की टीम अश्विन की फिरकी में ऐसी फंसी की 191 पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई, बुमराह ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाते हुए बर्न्स और वेड को सस्ते में आउट किया इसके बाद अश्विन के 4 विकेट और उमेश यादव के तीन विकेट की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर रोक दिया, पहली पारी के आधार पर भारत को 53 रन की बढ़त मिली.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी पैन ने सबसे अधिक 71 रन बनाए.
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और पृथ्वी शाह 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 9 रन पर 1 विकेट था, इस प्रकार भारत के पास कुल 62 रन की बढ़त हो गई है.
इसके पहले दूसरे दिन का खेल जैसे ही शुरू हुआ भारत भारत ने अपने 4 विकेट 11 रन के अंदर को दिए और 244 रन पर पूरी टीम आउट हो गई थी.