सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार- 2020 :विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 23 दिसंबर 2020

सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार- 2020 :विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को

 देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड को कॉरपोरेटसामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के क्षेत्र में प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार- 2020 दिया गया। एनटीपीसी को कॉरपोरेटउत्कृष्टता श्रेणी में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है।



वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित 15वें सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबेलिटी पुरस्कार- 2020 समारोहमें निदेशक,मानव संसाधन (एचआर) श्री डी. के. पटेल ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस दौरान केंद्रीयवित्त एवं कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर उपस्थित थे।


यह पुरस्कारसीएसआर के क्षेत्र में सीआईआई-आईटीसी द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। एनटीपीसी एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है, जिसनेकॉरपोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में इस पुरस्कार को प्राप्त किया है।


एनटीपीसी ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार लगातार दूसरी बार प्राप्त किया है। इससे पहले साल 2019 में भी एनटीपीसी लिमिटेड को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।