रंगकर्मी रवि पटवर्धन प्रख्यात मराठी फिल्म अभिनेता दिल का दौरा पड़ने से निधन
प्रख्यात मराठी फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी रवि पटवर्धन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। वह 84 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक श्री पटवर्धन को शनिवार देर रात करीब 10 बजे दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
वह अंतिम बार टेलीविजन सीरीज ‘अग्गाबाई सासूबाई’ में नजर आये थे।
वह ठाणे में सामाजिक रूप से काफी सक्रिय थे और कला जगत के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े ही सम्मान के साथ उनका नाम लिया जाता था।
रवि पटवर्धन विभिन्न कला एवं रंगमंच संगठनों से जुड़े होने के अलावा मराठी नाट्य परिषद के सदस्य भी थे।
दिग्गज कलाकार ने अपने करियर में 150 से अधिक नाटकों तथा करीब 200 फिल्मों में काम किया और शानदार अभिनय के दम पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।