MDH के मालिक मसाला किंग महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

MDH के मालिक मसाला किंग महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन

MDH के मालिक मसाला किंग महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन

 

मसालाकिंग के रूप में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध महाशय धर्मपाल गुलाटी जी का निधन हो गया है. उन्होंने माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 98 वर्षीय महाशय धर्मपाल बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से माता चन्नन हॉस्पिटल में एडमिट थे


धर्मपाल गुलाटी (Mahashay Dharampal Gulati) का जन्म 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था  देश के विभाजन के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया.

उन्होंने  भारत में मसाले का काम शुरू किया और एमडीएच मसाला (MDH Masala) जैसी कंपनी खड़ी कर दी जो पूरी दुनिया में मसालों के लिए विख्यात है. 1959 में कीर्ति नगर में फैक्टरी लगाने वाले धर्मपाल की कंपनी एमडीएच की देशभर में 15 फैक्ट्री हैं. उनका पूरा परिवार इस काम से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो साल 2017 में धर्मपाल गुलाटी सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट के सीईओ बन चुके हैं.