Daily Current Affair in Hindi
प्रश्न- 2 दिसम्बर 2020 को जारी विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020 के अनुसार
के मध्यप्रदेश में मलेरिया प्रकरण में कितनी गिरावट पायी गयी है ?
40.35
प्रतिशत,
59.10
प्रतिशत,
34.96
प्रतिशत,
36.50
प्रतिशत
उत्तर -
विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020 महत्वपूर्ण बिन्दु
- साल 2020 में अक्टूबर महीने तक मलेरिया के कुल 1,57,284 मामले दर्ज हुए हैं जो कि 2019 की इसी अवधि में दर्ज 2,86,091 मामलों की तुलना में 45.02 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन में मलेरिया के अधिक जोखिम वाले 11 देशों में उच्च जोखिम और उच्च प्रभाव (एचबीएचआई) पहल शुरू की है। इनमें भारत भी शामिल है।
- 2018 के मुकाबले 2019 में ओडिशा में 40.35 प्रतिशत, मेघालय में 59.10 प्रतिशत, झारखंड 34.96 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 36.50 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 23.20 प्रतिशत गिरावट देखी गई।
- भारत सरकार ने वर्ष 2030 तक मलेरिया के पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य रखा है ।
- भारत का एनुअल पेरासिटिक इंसीडेंस (एपीआई) 2017 के मुकाबले 2018 में 27.6 प्रतिशत था और ये 2019 में 2018 के मुकाबले 18.4 पर आ गया।
- साल 2000 से 2019 के बीच मलेरिया के मामलों में 71.8 प्रतिशत की गिरावट और मौत के मामलों में 73.9 प्रतिशत की गिरावट आई है।
- नेशनल फ्रेमवर्क फॉर मलेरिया एलिमिनेशन(एनएफएमई) वर्ष 2016 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था ।
- मध्य प्रदेश में 36.50 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 23.20 प्रतिशत गिरावट देखी गई।