आदि महोत्सव 2020-मध्य प्रदेश वर्चुअल संस्करण - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

आदि महोत्सव 2020-मध्य प्रदेश वर्चुअल संस्करण

 

आदि महोत्सव 2020

 

आदि महोत्सव 2020

प्रश्न - हाल ही में 1 दिसंबर 2020 से आदि महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया ?

नोएडा

गुजरात

दिल्ली

ऑनलाइन

 

संबन्धित तथ्य

  • इस बार कोरोना महवारी के कारण आदि महोत्सव-मध्य प्रदेश के वर्चुअल संस्करण को ऑनलाइन  ट्राइब्स इंडिया की वेबसाइट (www.tribesindia.com) पर आयोजित किया गया
  • प्रथम बार आदि महोत्सव का आयोजन वर्ष 2017 में हुआ था
  • कोरोना महामारी के के कारण  ट्राइफेड ने आदि महोत्सव के ऑनलाइन कार्यक्रम की पहल की है और इसकी मेजबानी ट्राइब्स इंडिया के ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से की गयी ।
  • आदि महोत्सव एक राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव है और जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार व भारतीय जनजाति सहकारी विपणन विकास संघ (ट्राइफेड) की एक संयुक्त पहल है।

आदि महोत्सव का उद्देश्य

  • देश को आदिवासी समुदायों की समृद्ध और विविध शिल्प, संस्कृति से एक ही स्थान पर परिचित कराना ।  
  • महोत्सव में देश की पारम्परिक कला और हस्तशिल्प व सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया जाता है ।
  • ट्राइफेड का मुख्य  उद्देश्य आदिवासी उत्पादों के विपणन विकास के द्वारा देश में आदिवासी लोगों का सामाजिक-आर्थिक विकास है
  • 1 दिसंबर, 2020  को जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने आज आदि महोत्सव-मध्य प्रदेश के वर्चुअल संस्करण का शुभारम्भ किया।
  • 1 दिसंबर, 2020 से शुरू हुए इस 10 दिवसीय महोत्सव की मेजबानी ट्राइब्स इंडिया की वेबसाइ पर की जा रही है।
  • जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा  मेरा वन, मेरा धन, मेरा उद्यमका पालन करने का आह्वान किया

  • वर्तमान में  ट्राइफेड के चेयरमैन श्री रमेश चंद मीणा हैं

  • अगला आदि महोत्सव  महोत्सव 11 दिसंबर को गुजरात में होगा, जिसके बाद 21 दिसंबर, 2020 से बंगाल में इसकी शुरुआत होगी।
Source : PIB