MP Corona Daily Update
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1383 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 206128 तक पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 10 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,260 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 523 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 302, ग्वालियर में 48 और जबलपुर में 41 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,06,128 संक्रमितों में से अब तक 1,88,097 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 14,771 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,576 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।