अभय भारद्वाज गुजरात से राज्यसभा सदस्य का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

अभय भारद्वाज गुजरात से राज्यसभा सदस्य का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन

 अभय भारद्वाज गुजरात से राज्यसभा सदस्य का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन 

Abhay Bhardwaj Rajya Sabha member from Gujarat dies due to corona virus infection


गुजरात से राज्यसभा सदस्य अभय भारद्वाज का कोरोना वायरस संक्रमण के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण मंगलवार की रात यहां एक अस्पताल में निधन हो गया।

एमजीएम हेल्थकेयर की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक श्री भारद्वाज गत नौ अक्टूबर से यहां भर्ती थे। उन्हें निमोनिया हाे गया था और उनके फेफड़े पूरी तरह से खराब हो गये थे। वह वेन्टीलेटर पर थे।

बुलेटिन में कहा गया , उनके बहुत से अंग काम करना बंद कर चुके थे । जीवनरक्षक प्रणाली पर रखे जाने के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। हमें दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि उनका देहांत हो गया है। हम उनके परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करते हैं।