मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ समिति गठित
राज्य शासन द्वारा लघु वनोपज उत्पादों से संबंधित समस्त बिन्दुओं यथा उत्पादन उपार्जन विपणन इत्यादि पर ग्राम सभाओं का प्रथम अधिकार की वर्तमान नीति का समग्र रूप से परीक्षण कर आवश्यक सुझाव देने के लिये समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास होंगे। प्रमुख सचिव वन समन्वयक और प्रबंध संचालक, लघु वनोपज संघ समिति के सदस्य होंगे।