सेना की जांबाज डेयरडेविल्स की टीम ने जबलपुर में रचा विश्व कीर्तिमान:बाइक की टेल लाइट पर 249 लैप पूरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
जबलपुर: सेना की जांबाज डेयरडेविल्स की टीम ने एक बार फिर अपने चित परिचित अंदाज में एक और विश्व कीर्तिमान बनाया है. सेना के जवान लांस नायक मिशाल गजानन बबनराव ने बाइक की टेल लाइट पर सवार होकर सबसे लंबी दूरी का सफर तय किया है. उन्होंने 2 घंटे 27 मिनट पर 111 किलोमीटर की दूरी तय की और 249 लैप याने राउंड पूरे किए
जबलपुर के सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र में डेयरडेविल्स के जांबाज ने यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है. यह विश्व कीर्तिमान चलती मोटरसाइकिल की टेल लाइट के ऊपर बैठकर बनाया गया है. डेयरडेविल की टीम के इस कीर्तिमान को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. लांस नायक मिशाल गजानन बबन राव द्वारा इस नए विश्व कीर्तिमान को बनाने के लिए कई दिनों से कड़ी मेहनत की जा रही थी
आज के इस कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिसमें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव न्यायाधीश सुजॉय पॉल, लेफ्टिनेंट जनरल आईएस घुमन पीवीएसएम एवीएसएम, जनरल ऑफिसर इन चीफ मध्य कमान और लेफ्टिनेंट जनरल बीएस मिन्हास, जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया उपस्थित रहे.
इसके पहले 10 नवम्बर 2020 को जबलपुर स्थित 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में लांगेस्ट रैंप जंप करके कैप्टन दिशांत कटारिया ने नया रिकॉर्ड कायम किया था. यह रिकॉर्ड 65 लोगों के ऊपर से बाइक को जंप कराते हुए हुए बनाया गया था
आज के प्रदर्शन की खासियत यह रही कि डेयरडेविल्स की टीम ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह कीर्तिमान बनाया है. इसके पहले साल 2013 में डेयरडेविल्स के कैप्टन रहे मेजर अभयजीत मेहलावत में 21 दिसंबर 2013 को 51 लोगों के ऊपर से रैंप जम्प किया था और करीब 44.10 फीट की छलांग लगाई थी. डेयरडेविल्स की टीम द्वारा अब तक बनाया गया यह 29वां विश्व रिकॉर्ड था. 1935 में स्थापित डेयरडेविल्स द्वारा पहला विश्व रिकॉर्ड 1991 में बनाया गया था