चीन की मांग में इजाफे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सुर्खी से सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल में 21 से 24 पैसे और पेट्रोल दाम 17 से 20 पैसे प्रति लीटर तक बढ़े हैं।
दिल्ली में आज डीजल के दाम 23 पैसे बढ़कर 73 रुपये प्रति लीटर से ऊपर निकल गये। अगस्त के बाद डीजल की कीमत फिर 73 रुपये प्रति लीटर के पार गई हैं। पेट्रोल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दोनों ईंधन के दाम आज यहां क्रमशः 82.86 रुपये और डीजल 73.07 रुपये प्रति लीटर हो गये।
तेल विपणन कंपनियों ने पिछले एक पखवाड़े के दौरान 12 बार में पेट्रोल के दाम 1.80 रुपये प्रति लीटर बढ़ाये है। डीजल भी 2.61 रुपये महंगा हुआ है
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 19 पैसे बढ़कर 89.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 24 पैसे बढ़कर 79.66 रुपये प्रति लीटर हो गया।
कोलकाता में पेट्रोल के भाव 19 पैसे बढ़कर 84.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 23 पैसे बढ़कर 76.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
चेन्नई में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हो गया है। पेट्रोल के दाम 17 पैसे बढ़कर 85.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 21 पैसे बढ़कर 78.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए
आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल के दाम आज इस प्रकार रहे---
दिल्ली 82.86 73.07
मुंबई 89.52 79.66
चेन्नई 85.76 78.45
कोलकाता 84.37 76.64