उज्जैन के बाद इंदौर में राम मंदिर रैली पर हमला, 12-15 लोग हुए घायल.
मध्यप्रदेश के इंदौर में राम मंदिर की रैली को लेकर बवाल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां राम मंदिर को लेकर एक रैली निकाली जा रही थी, जिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में 12 से 15 लोगों के घायल होने की खबर है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही, इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। गौरतलब है कि 26 दिसंबर को उज्जैन में भी राम मंदिर को लेकर निकाली गई रैली पर हमला किया गया था।
गौतमपुरा क्षेत्र के चंदन खेड़ी गांव में हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर को लेकर धन संग्रह अभियान शुरू किया गया है। इसके मद्दनेजर इंदौर में रैली निकाली गई। जब यह रैली गौतमपुरा क्षेत्र के चंदन खेड़ी गांव में पहुंची तो कुछ लोगों ने रैली के वाहन पर पथराव कर दिया। इस घटना में 12-15 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। साथ ही, हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।चार दिन पहले उज्जैन में भी हुआ था हमला
बता दें कि राम मंदिर के लिए निकाली गई रैली पर उज्जैन में भी हमला हुआ था। यह घटना उज्जैन के बेगमबाग इलाके में हुई थी, जिसमें संघ परिवार के कार्यकर्ताओं पर पथराव किया गया था। दरअसल, 26 दिसंबर को समग्र हिंदू समाज, भाजपा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर धन संग्रह के लिए उज्जैन में रैली निकाली थी। जैसे ही यह रैली बेगमबाग इलाके में पहुंची तो उस पर पथराव होने लगा। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है
दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल के पास से गुजरने के दौरान हुआ हमला
चांदनखेड़ी गांव गौतमपुरा और सांवेर रोड पर स्थित है. सुबह के वक़्त जब कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे तभी वहां पुलिस बल भी मौजूद था. रैली जब एक गांव से दूसरे गांव जा रही थी और रैली में शामिल लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए आगे बढ़ रहे थे , लेकिन एक अन्य धार्मिक स्थल के पास से गुजरने के दौरान वहां पहुंचे कुछ लोगों ने मौके पर पहुंच कर विवाद शुरू कर दिया. पुलिस हालात संभाल पाती उससे पूर्व ही पीछे से पथराव शुरू हो गया.
घायल युवक भेरू चौधरी ने बताया कि पथराव करने वाले 200 से अधिक संख्या में थे. घायलों को बचाने के लिए रैली में शामिल कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पत्थर फेंके और पुलिस ने युवकों को मौके से खदेड़ दिया. गांव में तनाव के हालत की जानकारी मिलते ही इंदौर डीआरपी लाइन रिजर्व पुलिस बल की एक टुकड़ी मौके पर रवाना कर दी गयी. थोड़ी ही देर में वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हालत को नियंत्रण में करने जुट गए. घटना के काफी देर बाद तक गांव में तनाव के हालत थे. जानकारी लगते ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी गांव पहुंच गए,और हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे.