भारत में आज कोरोना के मरीज :पिछले 24 घंटे में 36,011 नये मामले - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 6 दिसंबर 2020

भारत में आज कोरोना के मरीज :पिछले 24 घंटे में 36,011 नये मामले

 भारत में आज कोरोना के मरीज


देश में कोरोना के नये मामलों की रफ्तार धीमी पड़ने तथा स्वस्थ होने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से रिकवरी दर 94 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है वहीं सक्रिय मामलों की दर और कम होकर सवा चार प्रतिशत से नीचे आ गयी है।
पिछले एक सप्ताह से कोरोना के नये मामले 40 हजार से नीचे आ रहे हैं लेकिन इनकी संख्या 35 हजार के आसपास बनी हुई है। इससे संक्रमण के कुल मामले 96.44 लाख से अधिक हो गये हैं।
भारत में आज कोरोना के मरीज


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36,011 नये मामले आये। इस दौरान 41,970 मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना को मात देने वालों की संख्या 91 लाख से अधिक हो गयी है। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6441 कम हुए हैं और इनकी संख्या घटकर 4.03 लाख रह गयी है। इसी अवधि में 482 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,40,182 हो गया है ।
देश में सक्रिय मामलों की दर 4.18 प्रतिशत पर आ गयी है और रिकवरी दर बढ़कर 94.37 हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 5834 मरीज स्वस्थ हुए , हालांकि सबसे अधिक 95 लोगों की मौत भी यहीं हुई। राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 83,931 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,694 हो गये है, वहीं अभी तक 17.15 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.67 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले कम होकर 61,531 रह गये हैं जबकि 2390 लोगों की मौत हो चुकी है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1574 कम होकर अब 26,678 रह गयी है। वहीं अब तक 9574 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.53 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 87 घटकर 24,978 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,846 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.54 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या 256 कम होकर 6166 रह गयी। राज्य में अब तक कोरोना से 7024 लोगों की मौत हुई है और 8.58 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 420 घटकर 22,245 रह गये हैं तथा इस महामारी से 7900 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब 5.22 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,882 रह गयी है तथा अभी तक 11,777 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.66 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 3768 रह गये हैं और 1765 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.15 लाख से अधिक हो गयी है।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8125 रह गए हैं और 1472 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.63 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 23,964 रह गये हैं और 8677 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.67 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले कम होकर 7727 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.42 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4906 लोगों की मौत हो चुकी।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 13,532 रह गयी है तथा अब तक 1.96 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3326 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,742 रह गये हैं तथा 4064 लोगों की मौत हुई है और 1.98 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले 206 घटकर 5630 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1292 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.30 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2977, हरियाणा में 2564, राजस्थान में 2409, जम्मू-कश्मीर में 1742, उत्तराखंड में 1281, असम में 989, झारखंड में 979, हिमाचल प्रदेश में 721, गोवा में 697, पुड्डुचेरी में 614, त्रिपुरा में 372, मणिपुर में 299, चंडीगढ़ में 289, लद्दाख में 120, मेघालय में 118, सिक्किम में 115, नागालैंड में 65, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।