वेलस्पन कॉर्प के वन स्टॉप पाइप व कोटिंग सोल्यूशन का भव्य लांच आज श्री चौहान करेंगे - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 20 दिसंबर 2020

वेलस्पन कॉर्प के वन स्टॉप पाइप व कोटिंग सोल्यूशन का भव्य लांच आज श्री चौहान करेंगे

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 20 दिसम्बर को एक छत के नीचे वन स्टॉप पाइप और कोटिंग सोल्यूशन की निर्माण-सुविधा को लांच करेंगे। यह कार्यक्रम इण्डस्ट्रियल एरिया-जमुनिया-खेजड़ा जिला रायसेन में होगा।


कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री चौहान का आगमन सुबह 10.30 पर होगा। सुबह 10.40 से 10.50 बजे तक प्लांट की उद्‌घाटन पट्टिका का अनावरण एवं संस्थापक अध्यक्ष वेलस्पन ग्रुप की मूर्ति स्थापित की जायेगी। सुबह 10.50 से पूर्वाहृन 11.10 बजे तक प्लांट का टूर होगा। इसके बाद दीप प्रज्जवलित किया जायेगा। पूर्वाहृन 11.15 से 11.20 तक कॉर्पोरेट और सीएसआर मूवी प्रदर्शित की जायेगी। इसके बाद वेलस्पन ग्रुप के चेयरमेन श्री बी.के. गोयनका का संबोधन होगा। पूर्वाहृन 11.30 से 11.40 बजे तक मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन होगा।पूर्वाहृन 11.40 बजे वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपुल माथुर द्वारा आभार प्रदर्शन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान