उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी पर चर्चा के लिए बॉलीवुड हस्तियों से मिलने मुंबई पहुंचे योगी आदित्यनाथ, काग्रेस ने कहा-धमकाने आ रहे हैं - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी पर चर्चा के लिए बॉलीवुड हस्तियों से मिलने मुंबई पहुंचे योगी आदित्यनाथ, काग्रेस ने कहा-धमकाने आ रहे हैं

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी पर चर्चा के लिए बॉलीवुड हस्तियों से मिलने मुंबई पहुंचे योगी आदित्यनाथ, काग्रेस ने कहा-धमकाने आ रहे हैं

  • UP में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी प्रस्तावित है.
  • अक्षयकुमार से मिलकर की चर्चा 
  • आज इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोगों से कर सकते हैं चर्चा 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को मुंबई पहुंच गए। वे बुधवार को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों से मुलाकात कर सकते हैं। वे उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण को लेकर एक्सपर्ट्स से चर्चा करेंगे। योगी यूपी की फिल्म सिटी में मुंबई के लोग आ सकें, जुड़ सकें और यहां पर फिल्मों का काम शुरू हो इसके लिए वह डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स की राय लेंगे।



अक्षय कुमार ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को मुंबई पहुंच गए। वे बुधवार को बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों से मुलाकात कर सकते हैं। वे उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी निर्माण को लेकर एक्सपर्ट्स से चर्चा करेंगे। योगी यूपी की फिल्म सिटी में मुंबई के लोग आ सकें, जुड़ सकें और यहां पर फिल्मों का काम शुरू हो इसके लिए वह डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स की राय लेंगे।


अक्षय कुमार ने योगी से मुलाकात करके कई विषयों पर चर्चा की। 




बुधवार को सीएम योगी का यह रहेगा कार्यक्रम

सीएम योगी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण के लिए जगह भी आवंटित कर चुके हैं। 2 दिसंबर को योगी देश के कुछ बड़े उद्योगपतियों और बैंकरों से भी मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान वे राज्य में निवेश, प्रस्तावित फिल्म सिटी और फाइनेंस सिटी पर चर्चा करेंगे। सीएम बीएसई में लखनऊ नगर निगम के म्यूनिसिपल बांड को प्रतीकात्मक तौर पर लांच भी करेंगे।

         UP में प्रस्तावित खूबसूरत फिल्म सिटी का ब्लूप्रिंट 


केंद्र मुंबई का महत्व कम करना चाहती है: सुप्रिया सुले

योगी के मुंबई दौरे पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि केंद्र की ओर से मुंबई का महत्व कम करने की कोशिशें हो रही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर सीएम योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं तो उनकी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि बॉलीवुड और मुंबई का जो प्यार और विश्वास का नाता है उसको कोई भी ठेस पहुंचा नही सकता है।


याेगी उद्योगपतियों और निर्माताओं को धमका सकते है: कांग्रेस

CM योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाया है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने आशंका जाहिर की कि महाराष्ट्र के उद्योगपतियों और बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं को धमकाया जा सकता है। इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी सरकार राज्य के उद्योगपतियों और फिल्मकारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे।


मुंबई से बॉलीवुड कोई उठा कर नहीं ले जा सकता: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि मुंबई बॉलीवुड नगरी है और इसे कोई उठा कर नहीं ले जा सकता है। अगर कहीं पर अच्छी सुविधा दी जाती है तो लोग वहां भी शूटिंग कर सकते हैं।