मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1035 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 232319 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3490 हो गई है।
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल में दो और ग्वालियर, खरगोन, नीमच एवं राजगढ़ में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 840 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 557, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 236 एवं ग्वालियर में 192 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 386 नए मामले इंदौर जिले में आए, जबकि भोपाल में 219 नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,32,319 संक्रमितों में से अब तक 2,17,775 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 11,054 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,290 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।