हिन्दी के टॉप प्रेरक विचार :सफलता के लिए कोई दिन निश्चित नही होता लेकिन अगर ठान ले तो सफलता पाना एक दिन निश्चित है. - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

हिन्दी के टॉप प्रेरक विचार :सफलता के लिए कोई दिन निश्चित नही होता लेकिन अगर ठान ले तो सफलता पाना एक दिन निश्चित है.

 


अगर खुद पर विश्वास कर सकते है तो निश्चित ही बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है.

बने बनाये रास्ते पर तो सब चलते है लेकिन सफल व्यक्ति अपने रास्ते खुद बनाते है.

कभी किसी को छोटा नही समझना चाहिए, अगर हौसले बुलंद हो तो यही छोटा व्यक्ति भी बड़े से बड़ा काम कर जाता है.


यह भी पढ़ें .....

ओशो के विचारों से जीवन को सुखी और सफल बनायेँ







सफलता के लिए कोई दिन निश्चित नही होता लेकिन अगर ठान ले तो सफलता पाना एक दिन निश्चित है.

अगर सफल होना है हमे सबकी सुनने की आदत डालनी चाहिए लेकिन करना क्या है ये फैसले अपने मन से लेना बेहतर है

खुद को इतना परफैक्ट बनाओ की लोग आपको एक झलक पाने के लिए अपनी पलके बिछा दे.

अगर आप हार नही मानते है तो यही आपकी जिद्द आपको जीत की तरफ ले जाएगी.

अगर आप पाने इरादे पर अटल है तो निश्चित ही आपके सफलता के रास्ते में लाखो लोग जुड़ते चले जायेगे.

सोंच जितना बड़ा होगा सफलता भी उतनी बड़ी होगी.

जिसने लक्ष्य बनाकर उसपर अमल करना शुरू कर दिया फिर उसे सफल होने से कोई रोक नही सकता है

अगर सफलता पाना है तो सोच हमेसा सकरात्मक) रखे.

सफलता के मार्ग कभी भी आसान नही होते.

अगर सफलता के दृढ़ सकंल्प किये है तो फिर असफलता के डर से घबराना क्यू,

अगर आप सफल होते है निश्चित ही आप दुसरो के लिए प्रेरणा बनेगे.

अगर सही दिशा में सही तरीके से प्रयास करते है तो आपका यही प्रयास एक दिन सफलता में बदल जायेगा.

अगर आप असफल है इसका मतलब आपने सफलता के लिए पूरे मन से प्रयास नही किया गया.

परिश्रम और सही दिशा में किये गये कार्य ही सफलता की कुंजी होते है.

जीवन में आप तभी असफल होते है जब यह मान लेते है यह मुझसे नही होंगा.

यह भी पढ़ें ... 

मस एल्वा एडीसन के कुछ ऐसे विचार, जिन्हें अपनाने से हमारी कई समस्याएं दूर हो सकती हैं...