जबलपुर-सिवनी से नागपुर जाने वाले हाईवे को 10 जनवरी से यातायात के लिए खोला जाएगा - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

शनिवार, 9 जनवरी 2021

जबलपुर-सिवनी से नागपुर जाने वाले हाईवे को 10 जनवरी से यातायात के लिए खोला जाएगा

जबलपुर-सिवनी से नागपुर जाने वाले हाईवे पर अब सफर और आसान हो जाएगा। यहां कुरई घाटी में एक टू लेन को 10 जनवरी से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मोहगांव- खवासा के बीच कुरई घाटी में फोरलेन निर्माण के लिए करीब 8 माह पहले इस मार्ग को बंद किया गया था। अब इस सड़क को एक ओर से टू-लेन पर बस-ट्रकों को निकालने की तैयारी कर ली गई है । इससे लोगों को सिवनी से कटंगी अथवा छिंदवाड़ा होकर नागपुर जाने की होने बाली परेशानी दूर जाएगी

सिवनी से नागपुर हाईवे


उल्लेखनीय है कि कुरई घाटी पर एक ओर खाई व दूसरी ओर पहाड़ के चलते फोरलेन निर्माण में आ रही बाधाओं के कारण 30 मई 2020 से इस सड़क को बंद कर दिया गया था।जबलपुर-सिवनी से नागपुर की ओरजाने-आने वाले चार पहिया सहित समस्त वाहनें को परिवर्तित मार्ग सिवनी-कटंगी-रिड्दीटेक व सिवनी-छिंदवाड़ा-नागपुर डायवर्ट कर दिया गया था। हालंकि पिछले साल । अक्टूबर 20 से चार पहिया वाहनों को कुरई घाटी से निकलने की उन्लुमति प्रदान कर दी गई थी। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी गुप्ता ने बताया कि मोहगांव से खवासा(महाराष्ट्र सीमा) तक 950 करोड़ की कुल लागत से तैयार की जा रही इस फोरलेन हाईवेसड़क का 95 प्रतिशत काम पूर्ण हो गया है।एक ओर के टू-लेन हिस्से के शेष कार्य को मार्च माह के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।