भाजपा नेता एवं विधायक के जी शंकर का रविवार को हृदयगति रूक जाने से निधन - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 17 जनवरी 2021

भाजपा नेता एवं विधायक के जी शंकर का रविवार को हृदयगति रूक जाने से निधन

  पुड्डुचेरी के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता एवं विधायक के जी शंकर का रविवार को हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया।

वह 70 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं।

श्री शंकर को सुबह सीने में दर्द की शिकायत हुई और कुछ देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली।

भाजपा नेता एवं विधायक के जी शंकर का रविवार को हृदयगति रूक जाने से निधन


उद्योग हस्ती एवं भाजपा की पुड्डुचेरी इकाई के कोषाध्यक्ष रहे श्री शंकर चार वर्ष पहले विधानसभा सदस्य मनोनीत किये गये थे।

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी , विधानसभा अध्यक्ष वी पी शिवाकोलुन्तु और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी सामीनाथन तथा अन्य नेता दिवंगत नेता के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी