मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा, सतना, कटनी एवं सिंगरौली परियोजनाओं की समीक्षा की - Daily Hindi Paper | Online GK in Hindi | Civil Services Notes in Hindi

Breaking

रविवार, 17 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा, सतना, कटनी एवं सिंगरौली परियोजनाओं की समीक्षा की

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा, सतना, कटनी एवं सिंगरौली परियोजनाओं की समीक्षा की

सीवरेज परियोजनाओं का कार्य तीव्र गति से किया जाए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा, सतना, कटनी और सिंगरौली नगर निगम क्षेत्रों में निर्माणाधीन सीवरेज प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की गति को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज इन चारों नगर निगम क्षेत्रों में सीवरेज परियोजना में प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रीवा, सतना, कटनी एवं सिंगरौली परियोजनाओं की समीक्षा की


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चारों जिलों की इस परियोजना में वर्षों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए इनमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परियोजना के ‍क्रियान्वयन में नगर निगम प्रशासन और ठेका कम्पनी की भूमिका की जांच कर रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत की जाये। अगले माह की प्रगति रिपोर्ट पुन: प्राप्त की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि सीवरेज परियोजनायें शीघ्र पूर्ण करने के लिये सभी कार्यवाहियां त्वरित गति से पूर्ण कर ली जायें।


रीवा, सतना, कटनी एवं सिंगरौली के सीवरेज प्रोजेक्ट्स की प्रगति


रीवा, सतना, कटनी एवं सिंगरौली नगरीय निकायों के सीवरेज प्रोजेक्ट्स का कार्य वर्ष 2016 (रीवा, सतना) तथा 2017 (कटनी, सिंगरौली) में प्रारंभ हुआ, इनमें अभी तक वांछित प्रगति नहीं आयी है। इन चारों का कार्य के.के. स्पन इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। नगरीय निकाय रीवा सीवरेज प्रोजेक्ट की लागत 199.37 करोड़ रूपये तथा सतना परियोजना की लागत 191.56 करोड़ रूपये है। इसी प्रकार कटनी सीवरेज प्रोजेक्ट की लागत 96.50 करोड़ रूपये तथा सिंगरौली की 110.46 करोड़ रूपये है। सभी परियोजनाओं का अभी तक लगभग एक चौथाई कार्य पूर्ण हुआ है। परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन, रोड रेस्टोरेशन, मेन होल्स, हाऊस सर्विस चैम्बर, हाऊस सर्विस कनेक्शन आदि का कार्य होना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी योजनाओं में तीव्र गति से कार्य किए जाने के निर्देश दिए।