किसानों की ट्रैक्टर रैली को मिली दिल्ली पुलिस कि अनुमती
- दिल्ली पुलिस का दावा ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी पैदा करने के लिए PAK से 308 ट्विटर हैंडल बनाए गए.
- ट्रैक्टर रैली के लिए टिकरी बॉर्डर से 63 किमी, सिंघु से 62 किमी, गाजीपुर से 46 किमी का रूट निश्चित किया गया है
दिल्ली-एनसीआर में चल रहा किसान आंदोलन के 2 महीने पूरे होने वाले है. आज आंदोलन का 58वां दिन है. पिछले साल 26 नवंबर से किसान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली एनसीआर के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. सरकार इन कानूनों को 18 महीनों तक के लिए रोकने पर सहमत हो गई है, लेकिन किसान कानून को रद्द करने के अलावा और कुछ भी नहीं चाहते हैं. किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड पर दिल्ली के रिंग रोड में विशाल ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की है.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि किसानों के साथ सभी बिंदुओं पर बात हुई है दिल्ली के तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत है. For the security arrangements of the tractor rally, we will be providing required Police deployment realising that there are elements of threat to create disturbance in the rally: Dependra Pathak, Special CP, Intelligence, Delhi Police https://t.co/SAgWiDXC4g
इन तीनों बॉर्डर पर बैरिकेड हटाए जाएंगे. कुछ शर्तों के साथ ये इजाजत दी गई है. इस रैली में गड़बड़ी को लेकर भी इनपुट मिले हैं. पूरे सम्मान के साथ ट्रैक्टर रैली की हमारी कोशिश है. ट्रैक्टर रैली में गड़बड़ी को लेकर पाकिस्तान से ट्विटर हैंडल चलाए जा रहे हैं. ऐसे 308 ट्विटर हैंडल की जानकारी मिली है.
ट्रैक्टर रैली को लेकर हम यहां से अक्षरधाम जाएंगे, अक्षरधाम से वापस आएंगे और फिर आनंद विहार होकर निकल जाएंगे। ये 46 किलोमीटर का रूट है। पुलिस हमारे साथ रहेगी: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, गाज़ीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) से pic.twitter.com/394sHfo7Nf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2021